App For Land Buying: जब आप जमीन खरीदते हैं तो उस जमीन को किसी ब्रोकर के जरिए ही देखते हैं या फिर किसी परिचित के जरिए आपको वह जमीन दिखाई जाती है. कई बार ब्रोकर ज्यादा लालच कमाने के चक्कर में आपको जमीन की सही जानकारी नहीं देते हैं जैसे जमीन का आकार कितना है इस बारे में कई बार ब्रोकर आपको गलत जानकारी दे देते हैं. इतना ही नहीं जमीन किसके नाम पर रजिस्टर है इस बात की जानकारी तक कई बार गलत मुहैया कराई जा चुकी है. ऐसे में बाद में ग्राहकों को पछताना पड़ता है क्योंकि जमीन खरीदना आज के समय में लाखों का काम है. आप कोई नई जमीन खरीद रहे हैं और आपके सामने भी ऐसी समस्या आ रही है जिसमें आपको जमीन की सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक ऐप है जो आपको उस जमीन की जमीनी हकीकत बताएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है प्रोसेस 


आप जिस भी स्टेट में हैं आपको Google Search में जाकर सबसे पहले उस स्टेट का नाम लिखना होता है और उसके बाद आपको igr लिखकर सर्च करना होता है. उदाहरण के तौर पर आप अगर उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपको Uttar Pradesh igr टाइप करके इसे गूगल में सर्च करना होता है. इसके बाद आपके सामने सरकारी वेबसाइट खुल जाएगी जहां से आप आसानी से जमीन से जुड़ी जानकारी हासिल कर पाएंगे.


अब आपको इस वेबसाइट में दस्तावेज खोज में जाना पड़ेगा, इसके बाद आपको यहां पर आपको पंजीकरण नंबर दर्ज करना है. इसके बाद आपको जमा करें विकल्प पर क्लिक करना है और जैसे ही आप ये करते हैं आपके सामने उस जमीन की सारी डीटेल्स खुल जाती हैं. इस जानकारी में शामिल पॉइंट्स में ये बाते शामिल हैं जिनमें- वो प्रॉपर्टी किसकी है, उस प्रॉपर्टी को कब खरीदा गया था, उस प्रॉपर्टी का एरिया कितना है आदि. तो इस तरह से आप जमीन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं