स्कैमर्स अक्सर लोगों को उनके WhatsApp, SMS और Email पर फिशिंग लिंक भेजकर उनके साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. ये लिंक्स लोगों को फर्जी वेबसाइट्स पर ले जाते हैं जो असली जैसी लगती हैं या लोगों के फोन में कोई मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं. इसके बाद यूजर्स के पर्सनल डेटा को एक्सेस कर पाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि यह कैसे पता किया जाए कि कौन सा लिंक असली है और कौन सा नकली. आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताते हैं जो आपको बताएगी कि कौन सा लिंक असली है और कौन सा नकली. आइए आपको इस वेबसाइट के बारे में बताते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काम आएगी ये वेबसाइट 
एक गलत क्लिक यूजर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. ऐसे लिंक की विश्वसनीयता जांचना बहुत जरूरी है. हम आपको जिस वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम virustotal.com है. यह वेबसाइट यूजर्स के लिए बहुत काम की हो सकती है. यह वेबसाइट आपको किसी भी लिंक की असलियत बता देगी. इसकी मदद से आप किसी भी लिकं की जांच कर सकते हैं और ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - iPhone के इस सिक्योरिटी फीचर का स्कैमर्स ने निकाला तोड़, यूजर्स को कर रहे टारगेट, बचने के लिए करें ये काम


वेबसाइट की असलियत कैसे जानें 
1. सबसे पहले उस लिंक को कॉपी करें जिस लिंक की आप जांच करना चाहते हैं. 
2. इस बात का ध्यान रखें लिंक पर देर तक प्रेस करें. इससे कॉपी का ऑप्शन आ जाएगा. लिंक पर क्लिक न करें. 
3. फिर अपने कंप्यूटर पर virustotal.com वेबसाइट खोलें. 
3. फिर सर्च बार में लिंक को पेस्ट करके एंटर करें. 


यह भी पढ़ें - बिजली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, बस फोन में कर दें ये सेटिंग्स, नहीं होगी बफरिंग


4. इसके बाद वेबसाइट लिंक की जांच करेगी. 
5. अगर स्क्रीन पर सारे ऑप्शन के आगे ग्रीन टिक नजर आए मतलब वेबसाइट सही है.