अगर फोन में है ये वाला एंड्रॉयड वर्जन तो बैंकिंग ऐप्स में हो सकती है दिक्कत, तुरंत करें ये काम
Android Version: गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे बैंकिंग ऐप्स उन फोन को पहचान सकेंगे जिनमें पिछले एक साल से सिक्योरिटी अपडेट नहीं हुआ है. अगर आपका फोन पुराना है और आपने इसे अपडेट नहीं किया है, तो आपको बैंकिंग ऐप्स में कुछ फीचर्स इस्तेमाल करने नहीं दिए जा सकते हैं.
Banking Apps: गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे बैंकिंग ऐप्स उन फोन को पहचान सकेंगे जिनमें पिछले एक साल से सिक्योरिटी अपडेट नहीं हुआ है. अगर आपका फोन पुराना है और आपने इसे अपडेट नहीं किया है, तो आपको बैंकिंग ऐप्स में कुछ फीचर्स इस्तेमाल करने नहीं दिए जा सकते हैं. गूगल ने प्ले इंटीग्रिटी एपीआई में यह नया फीचर जोड़ा है. इससे बैंकिंग ऐप उन डिवाइस की पहचान कर पाएंगे जिन्हें हाल ही में एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिला है.
फोन की सुरक्षा की जांच
गूगल का यह नया फीचर आपके फोन की सुरक्षा की जांच करता है. अगर आपका फोन सुरक्षित नहीं है, तो बैंकिंग ऐप्स आपको कुछ फीचर्स जैसे कि पैसे ट्रांसफर करना या बैंक अकाउंट की जानकारी देखना नहीं दे सकते हैं. एंड्रॉइड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार प्ले इंटीग्रिटी एपीआई सॉफ्टवेयर और डिवाइसों की ऑथेंटिसिटी की पुष्टि करता है ताकि संवेदनशील ऑपरेशन्स तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित हो सके. यह अपडेट बैंकिंग ऐप्स को आउटेडेटेज डिवाइसों की पहचान करने में सक्षम बनाता है.
ये यूजर्स होंगे प्रभावित
यह बदलाव मुख्य रूप से पुराने एंड्रॉइड वर्जन वाले यूजर्स या लंबे समय तक लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपने डिवाइस अपडेट न करने वालों को प्रभावित करता है. ये पुराने सिस्टम साइबर अपराधियों द्वारा शोषण किए जा सकने वाली कमजोरियों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं.
यह भी पढ़ें - WhatsApp में ऑन कर दें ये 4 सेटिंग्स, प्राइवेसी में कोई नहीं लगा पाएगा सेंध
नया फीचर पुराने एंड्रॉइड डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए असुविधा पैदा कर सकता है. हालांकि, इसका मकसद फाइनेंशियल डेटा की सुरक्षा करना है. बैंकिंग ऐप्स यूजर्स को आवश्यक फीचर्स को एक्सेस करने के लिए अपने डिवाइस अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - 10 दिनों में Google Maps से हुए 2 एक्सीडेंट, हादसों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
फोन अपडेट करें
इसका मतलब है कि आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसे अपडेट नहीं कर रहे हैं, तो आपको बैंकिंग ऐप्स में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. लेकिन यह आपके पैसे की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसलिए अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें ताकि आपके बैंक अकाउंट सुरक्षित रहें.