नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां मार्केट में कंपटीशन की वजह से कस्टमर को लगातार एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती है. इन प्लान में यह ऑफरों की झड़ी लगा देती है ताकि नए ग्राहकों को जोड़ा जा सकें और पुराने को बरकरार रखा जा सकें. यह प्लान ग्राहकों को कम पैसे में अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिहाज से बनाए जा रहे हैं. इनमें Data, Calling और SMS का मिक्स ऑफर दिया जा रहा है. VI भी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर लाया है. ये ऑफर सस्ते होने के साथ आपकी जरुरतों को भी पूरा करते हैं. VI के कुछ ऐसे शानदार प्लान है जो ग्राहकों को नौ, ग्यारह और 15 रुपये से कम में मिल रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लान के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

249 रुपये का प्लान
Vodafone Idea के 249 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है. इस प्लान की कीमत को रोजाना के हिसाब से बांटे तो 8.89 रुपये प्रतिदिन का खर्च आता है. वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.


299 रुपये का प्लान
299 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में आप अनलिमिटेड वॉयल कॉल कर सकते हैं. रोजाना 4 जीबी डाटा भी इस प्लान में मिलता है.साथ ही रोज 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं.  इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. अगर गणना करें तो इस प्लान की प्रतिदिन की कीमत 10.67 रुपये बनेगी. प्लान में वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा भी दी गई है. जो भी डाटा पूरे हफ्ते बचता है उसे वीकेंड पर खर्च किया जा सकता है.


VIDEO



401 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें 3GB डेटा प्रति दिन के साथ 16GB एक्स्ट्रा मिलेगा. प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन का भी फायदा मिलेगा. जियो के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी फायदा मिल रहा है. ऐप्स में 1 साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार, Vi Movies का एक्सेस भी मिलेगा.   इस प्लान में रोजाना आपका 14.31 रुपये खर्च आएगा. 


ये भी पढ़ें, इस हफ्ते ये Smartphones बाजार में देंगे दस्तक, सब एक से बढ़कर है एक, देखें List


Vodafone-Idea का 398 वाला प्लान 
इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है. इसमें अनलिमिटेड कॉल का बेनेफिट भी मिल रहा है. इसके साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे. अतिरिक्त बेनेफिट्स में Vi मूवीज एंड टीवी का एक्सेस मिलेगा. इस प्लान में रोजाना आपका 14.21 रुपये खर्च आएगा.