Vodafone-Idea ने अपने आपातकालीन डेटा प्लान में कटौती की है. कंपनी ने अपने ₹23 वाले प्रीपेड डेटा प्लान में बदलाव किया है. पहले, इसमें रोज़ाना 1.2GB डेटा मिलता था, लेकिन अब सिर्फ 1GB मिल रहा है. हालांकि कीमत वही है, अब यूजर्स को पहले से 200MB कम डेटा मिलेगा. पिछले साल नवंबर में शुरू किया गया, यह सस्ता डेटा पैक जुलाई में मोबाइल टैरिफ बढ़ने के बाद भी नहीं बदला था. पैसे की कमी की वजह से कंपनी 5जी सेवा शुरू नहीं कर पा रही है और इसके ग्राहकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio-Airtel भी लाया डेटा पैक


जिन यूज़र्स को ज़्यादा डेटा चाहिए, उनके लिए Vodafone-Idea (Vi) ने एक और प्लान लाया है, जिसकी कीमत ₹26 है. इस प्लान में पूरे एक दिन के लिए 1.5GB डेटा मिलेगा. इसी तरह, Jio और Airtel ने भी सस्ते डेटा पैक लॉन्च किए हैं.


दोनों कंपनियों के ये नए प्लान सिर्फ एक घंटे के लिए वैलिड हैं और 11 रुपये में 1GB हाई-स्पीड डेटा देते हैं. ये छोटे प्लान उन लोगों के लिए हैं जिन्हें ज़्यादा डेटा चाहिए होता है, और ये फ्लेक्सिबल, शॉर्ट-टर्म ऑप्शन हैं.


नए प्लान से बढ़ा कॉम्पिटीशन


Vodafone-Idea (Vi) ने अपने डेटा प्लान में कटौती की है, जिससे बाज़ार में प्रीपेड डेटा पैक्स बदल रहे हैं. Jio ने हाल ही में 3 नवंबर को अपना ₹11 वाला प्लान लॉन्च किया है, जिससे सस्ते और फ्लेक्सिबल डेटा ऑप्शंस की लड़ाई तेज हो गई है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो थोड़े समय के लिए ज़्यादा डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं.