अब WhatsApp के पीछे पड़े Elon Musk! X से कर सकेंगे Video और Audio कॉल, जानिए कैसे
Elon Musk ने आज यानी 31 अगस्त को नया ट्वीट किया और सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने की घोषणा की है. उन्होंने इस पर ट्वीट किया है.
ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए अधिकतर लोग वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. यह कॉलिंग के लिए सबसे पॉपुलर ऐप बन चुका है. लेकिन एलन मस्क यहां भी आगे रहना चाहते हैं. उन्होंने X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने की घोषणा की है. उन्होंने इस पर ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, 'एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल आ रही है. यह iOS, Android, Mac और PC पर काम करेगा. मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी. साथ ही उन्होंने लिखा कि X इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है. यह फैक्टर्स काफी यूनिक है.
डिजाइनर ने दिया था हिंट
बता दें, X की डिजाइनर Andrea Conway ने हिंट दिया था कि प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है. 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट किया था और लिखा था, 'X पर अभी किसी को कॉल किया.'
देगा फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम को टक्कर
कॉलिंग फीचर को लाकर उन्होंने मेटा को टेंशन में डाल दिया है, क्योंकि यह सुविधा फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर मौजूद थी. लेकिन अब X पर भी शुरू हो रही है. एलन मस्क मई में इस फंक्शन पर पहली बार बात की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, 'बहुत जल्द हम वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा लाएंगे. इससे दुनिया में कहीं भी कॉल किया जा सकेगा. इसके लिए फोन नंबर की भी जरूरत नहीं होगी.'