Apple BKC बना देश का पहला आधिकारिक एप्पल स्टोर, जानें क्या है खास
Apr 18, 2023, 09:57 AM IST
Apple का पहला रिटेल स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई के BKC में शुरू होने जा रहा है। Bandra Kurla Complex में शुरू हुए इस एप्पल स्टोर में एक डायनामिक स्पेस मिलेगा जहां कस्टमर एक साथ एप्पल के प्रोडक्ट्स और सर्विस का एक साथ लुत्फ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं Apple Training Sessions के जरिए आप एप्पल के प्रोडक्ट्स अच्छे से चलाना भी सीख सकते हैं। इस वीडियो में आपको Apple BKC का फर्स्ट लुक देखने को मिलेगा।
#AppleBKC #AppleStore #AppleIndia