ये डिवाइस अपने आप काटेगा सब्जियां! देखकर पत्नी भी कहेगी- वाह मेरे पति, तुम तो देवता हो...
सब्जी काटना सबसे परेशानी वाला काम होता है. इससे हाथ के कटने का खतरा भी होता है. जरा सा चाकू इधर-उधर हुआ और उंगली कट जाती है. लेकिन अब चिंता करने वाली बात नहीं है. मार्केट में ऐसा डिवाइस आया है, जो खुद ही सब्जी, सलाद काट देगा. इसके अलावा यह मिक्सी का भी काम करता है.