Smartphone बन जाएगा TV! जुगाड़ देख पत्नी भी कहेगी- वाह मेरे हीरो, मजा आ गया...
Cool Gadget: ज्यादातर लोग टीवी की बजाय ज्यादा समय फोन पर बिताते हैं. जो लोग सिंगल हैं या अकेले रहते हैं वो टीवी की जगह फोन पर ही कंटेंट देखना पसंद करते हैं. ऐसे में एक ऐसी चीज आई है, जो मोबाइल को टीवी जैसा बड़ा बना देगी. इससे न मूवी क्लियर क्वालिटी में दिखेगी, बल्कि आंखों पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. इसको किसी भी ऑनलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है.