अब तेल नहीं पानी से जलेंगे दिये! दिवाली से पहले बढ़ गई डिमांड; खुद देखें Video
Water Diya: दीवाली आने वाली है. उससे पहले मार्केट में अब ऐसे दिये आ गए हैं, जो तेल से नहीं बल्कि पानी से जल उठेंगे. इसको इलेक्ट्रॉनिक दिया कहा जाता है. इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है. मिट्टी के दिये तेल से लंबा जलते हैं, लेकिन यह इलेक्ट्रिक दिये पानी से लगातार दिनों तक जलेंगे. इसको ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. मार्केट में भी यह आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.