DNA: मौत की तारीख बताएगी AI App!
Tue, 03 Dec 2024-12:14 am,
कैलिफोर्निया के वैज्ञानिक ब्रेंट फ्रेंसन ने AI से चलने वाली Death Clock ऐप बनाई है, जो मौत की तारीख बता सकती है। 50 मिलियन लाइफ डेटा पर आधारित यह ऐप जुलाई में लॉन्च हुई थी और अब तक सवा लाख बार डाउनलोड हो चुकी है। जानिए कैसे काम करती है ये ऐप।