पिद्दी सा डब्बा चमकाएगा आपका घर, जमीन पर रेंगकर करेगा फर्श की दमदार सफाई
Aug 29, 2023, 14:27 PM IST
Robot Vaccum Machine: ज्यादातर घरों में लोग सफाई के लिए लोग वैक्यूम क्लीनर रखते है. लेकिन जिस तरह टेक्नोलॉजी बढ़ता जा रहा है. उसी तरह कई कामों के लिए मशीन भी आते जा रहे है. उसी में से एक मशीन है जो वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करता है. जो ऑन करने के बाद खुद पर खुद पुरे घर की सफाई कर देते है...