Twitter के मालिक बनते ही एक्शन में Elon Musk, सीईओ Parag Agrawal को दिखाया बाहर का रास्ता
Oct 28, 2022, 15:54 PM IST
Ad
ट्विटर(Twitter) के मालिक बनते ही (एलन मस्क)Elon Musk एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने गुरुवार को प्रमुख ट्विटर अधिकारियों को फायर(Fired) कर दिया. उन्होंने उस शख्स को भी कंपनी से निकाल दिया है, जिसने डोनाल्ड ट्रम्प(Donald Trump) को स्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया था.