Foldable iPhone आया तो कैसा दिखेगा? इस Video ने मचा डाला धमाल
Foldable iPhone: फोल्डेबल फोन्स का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है. सभी को इंतजार है कि कब Apple अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगा. सैमसंग पहले ही फोल्ड और फ्लिप फोन को लॉन्च कर चुका है. अगर आईफोन फ्लिप (iPhone Flip) फोन आया तो कैसा दिखेगा? एक वीडियो में फैन ने दिखाया है. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, यह एक फैन मेड वीडियो है. कंपनी ने अभी तक नहीं बताया है कि वो कब अपना फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगा.