Hero Xtreme 160R 4V Review | Powerful Engine और नए बदलाव के साथ चलाने में कितनी बेहतर?
Jun 16, 2023, 22:48 PM IST
Hero Xtreme 160R 4V हाल ही में लॉन्च हुई है। हमने इसे जयपुर की सड़कों पर चलाया जहां नई Xtreme 160 4V की परफॉर्मेंस, लुक्स, डिजाइन और माइलेज के बारे में हमारी क्या राय है आपको इस रिव्यू में पता चल जाएगा। साथ ही हम आपको एक बेहतर निर्णय भी देंगे ताकि आपको पता चल जाए कि भारतीय बाजार में यह मोटरसाइकिल खरीदने लायक है या नहीं।