Apple Saket Store Tour | कितना बड़ा और क्या-क्या है देखने लायक?
Apr 20, 2023, 09:47 AM IST
दिल्ली में मौजूद सलेक्ट सिटी वॉक में Apple Saket 20 अप्रैल, 2023 को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से एक दिन पहले इस स्टोर की पूरी यात्रा हम आपको करवाने जा रहे हैं। ताकि आप Apple Saket जानें से पहले देख सकें कि क्या क्या यहां एप्पल के प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे।