आ गया जुगाड़ू Fan! अब किचन में खाना बनाते समय पत्नी नहीं बोलेगी- उफ्फ! कितनी गर्मी है...
हॉल, बेडरूम जैसी जगहों पर तो फैन होता है, लेकिन किचन और बाथरूम जैसी जगहों पर फैन नहीं रहता है. खासकर किचन में खाना बनाते समय काफी गर्मी लगती है. लेकिन अब ऐसा फैन आ गया है, जिसमें LED लाइट भी है. इसको रिमोट से चलाया जा सकता है.