5 सेकंड के अंदर बन जाएगा Ice Cube! इस छुटकू डिवाइस से चुटकी बजाते ही जमेगी बर्फ
बर्फ को जमाने में काफी समय लगता है. लेकिन मार्केट में ऐसे डिवाइस आ गए हैं जो चुटकियों में नॉर्मल पानी को आइस क्यूब बना देंगे. यह डिवाइस काफी छोटा है. ऊपर कब रखने का दिया है. बस कप रखना है और बटन को दबा देना है. कुछ ही देर में पानी बर्फ बन जाएगा. ऑनलाइन मार्केट में इसको आसानी से खरीदा जा सकता है. लोग इसको लिक्विड फ्रीजर बोलते हैं.