MG Air EV: आ रही MG की `छोटू` इलेक्ट्रिक कार, 300km तक दौड़गी, बस इतनी होगी कीमत
Oct 29, 2022, 16:21 PM IST
एमजी मोटर्स (MG Motors) भी भारत में अपनी सबसे सस्ती कार लाने जा रही है. एमजी मोटर्स ने ऐलान किया है कि इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार MG Air EV आने वाली है. इसकी लॉन्चिंग 2023 की शुरुआत में होने वाली है.