Odysse Vader Electric Bike का देखिए First Look, क्या है Price Range और क्या हैं खास Feature?
Apr 06, 2023, 19:04 PM IST
Odysse Electric Bike: Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक हाल ही में लॉन्च हुई है और कंपनी ने इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) रखी है. इस वीडियो में हम आपको इसी नई मोटरसाइकिल के लुक्स, डिजाइन, फीचर्स, कीमत के अलावा बुकिंग अमाउंट के बारे में सबकुछ बताएंगे.