Phone cooler: गर्मी में स्मार्टफोन चलाते वक्त मिलेगी शिमला जैसी ठंडी! बस चिपका दें ये डिवाइस
Smartphone Heat Problem: गर्मी या धूप में स्मार्टफोन ज्यादा गर्म हो जाता है. चार्जिंग या गेम खेलते वक्त भी यह प्रॉब्लम नजर आती है. ज्यादा गर्म होने की वजह से फोन को चार्जिंग से निकालना पड़ जाता है और गेम खेलते वक्त गर्म होने पर फोन को बंद करना पड़ता है. अब ऐसा फैन आ गया है, जो फोन के साथ-साथ आपको भी ठंडा रखेगा. हजार रुपये से कम में आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं.