Smartphone से मिलेगी AC जैसी हवा! बस जेब में डालें ये डिवाइस और देखें जादू
पोर्टेबल फैन्स का क्रेज काफी देखा जा रहा है. अब यूएसबी वाले पोर्टेबल फैन्स आ गए हैं, जिनको स्मार्टफोन के पोर्ट पर लगाकर भी चलाया जा सकता है. यह इतना छोटा है कि इसको पॉकेट या बैग में भी रखा जा सकता है. इस फैन में कई मोड्स में फैन स्पीड मिलती है.