मच्छर नहीं चूसेंगे सोती हुई पत्नी का खून! पास आते ही ये Blue Light देगी दर्दनाक मौत
बारिश के सीजन में सबसे ज्यादा मच्छर परेशान करते हैं. खासकर रात में. लेकिन एक ऐसा डिवाइस है, जो मोबाइल चार्जर जितना छोटा है. इससे निकलने वाली ब्लू लाइट मच्छरों को मार देती है और रात सुकून से गुजरती है. इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकता है. ऑनलाइन भी आपको हजार रुपये रुपये में यह डिवाइस उपलब्ध हो जाएगा.