Samsung Galaxy S23 Ultra Review l जानिए कैसा है 200MP कैमरे वाला Smartphone
Feb 19, 2023, 15:50 PM IST
Samsung ने 1 फरवरी को Galaxy S23 Series को लॉन्च किया है. सीरीज में तीन मॉडल्स को पेश किया गया है. एक Galaxy S23, दूसरा Galaxy S23 प्लस और तीसरा Galaxy S23 Ultra. सीरीज का हाई एंड फोन यानी Galaxy S23 Ultra कैमरे की वजह से काफी चर्चा में है. इसमें 200MP का कैमरा सेंसर मिल रहा है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या खास है....