Smart Hanger: गीले कपड़ों को फट से सुखा देगा ये हैंगर, पहली फुरसत में खरीद रहे लोग

Electric Clothes Dryer: यह पोर्टेबल इलेक्ट्रिक क्लोथ्स ड्रायर हैंगर है. बिजली से चलने वाला हैंगर गर्म हवा फेंककर कपड़ों या फिर जूतों को जल्दी सुखा सकता है. यानी आपको धूप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. खास बात यह है कि यह बिना डैमेज किए चीजों को सुखा सकता है. यह 5KG का भार उठा सकता है. बीच में बटन मिलती है, जिसको दबाकर ऑन किया जा सकता है. सूखने पर उसी बटन को दबाकर बंद किया जा सकता है. इसको ऑनलाइन मात्र 549 रुपये देकर खरीदा जा सकता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link