अभी बुक की ये कार तो भी 2024 में मिलेगी डिलीवरी
Sep 13, 2022, 18:44 PM IST
Mahindra XUV700 पर वर्तमान में 16 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड इसके AX7 L वेरिएंट पर है. इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 16 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है. यानी, आज बुक करने पर इसकी डिलीवरी आपको साल 2024 में मिलेगी. बता दें कि Mahindra XUV700 कई वेरिएंट में आती है और AX7 L इसका टॉप स्पेक वेरिएंट है.