पैसे लेकर किसी का भी फोन Hack कर रही है ये कंपनी, जमकर मच रहा बवाल
Aug 29, 2022, 21:28 PM IST
एक स्पाइवेयर कंपनी ऐसा ऑफर लाई है, जिससे काफी बवाल मचा हुआ है. वो पैसे लेकर किसी भी फोन को हैक करने का दावा कर रही है. ट्वीट वायरल हो गया है.जानी-मानी स्पाइवेयर कंपनी Intellexa अब NSO ग्रुप Pegasus डेवलपर के साथ कॉम्पिटीशन कर रही है. करीब 64 करोड़ रुपये आईओएस और लेटेस्ट एंड्रॉइड 12 अपडेट होना जरुरी लेकर Android और iOS डिवाइस को हैक करने की सेवाएं प्रदान कर रही है.