घर में नहीं भिनभिनाएंगी एक भी मक्खी! ये डिवाइस मिनटों में कर देगा खात्मा; VIDEO
Mosquito Killer Machine: बारिश में लोग मक्खियों से परेशान आ जाते हैं. लेकिन एक डिवाइस से घर की सारी मक्खियां गायब हो जाएंगी. इसको कहीं भी रखा जा सकता है और बीच में कुछ दानों को रखा जाता है. मक्खियां खाने आते हैं और मशीन अपना काम शुरू कर देती है. वो नीचे रखे बॉक्स में मक्खियों को स्टोर कर लेता है. उसके बाद बाहर निकालकर मक्खियों को छोड़ा जा सकता है. विदेश में ये प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदने के लिए भी उपलब्ध है.