अब मिनटों में बनेंगे ऊनी Gloves! ठंड से पहले इस डिवाइस ने मचा डाला धमाल
एक समय था जब ऊनी ग्लव्स बनाने में घंटों लग जाते थे. बनाने में हाथ भी काफी दर्द होते थे. लेकिन अब मार्केट में ऐसा डिवाइस आ गया है, जिससे मिनटों में ग्लव्स बनकर तैयार हो जाएंगे. बस उंगलियों से चक्का घूमाना है और ऊन से ग्लव्स बनकर तैयार हो जाएंगे. इसकी कीमत भी हजार से 2 हजार के करीब है.