Vivo ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 12 हजार से कम कीमत वाला धमाकेदार Smartphone! फीचर्स भी धांसू
कंपनी ने Vivo Y17s को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इसमें धांसू फीचर्स मिल रहे हैं और कम कीमत में बड़ी स्क्रीन, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं Vivo Y17s की कीमत और फीचर्स...
Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो बजट फोन है. सिंगापुर में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने Vivo Y17s को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इसमें धांसू फीचर्स मिल रहे हैं और कम कीमत में बड़ी स्क्रीन, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं Vivo Y17s की कीमत और फीचर्स...
Vivo V17s specs
Vivo Y17s एक 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 840 निट्स की ब्राइटनेस, 83 प्रतिशत NTSC कलर सरगम, और 269 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी है. यह डिस्प्ले विवरणशीलता और विवरण के साथ गेमिंग और मल्टीमीडिया अनुभव को सुधारने में मदद करता है.
Vivo V17s Camera
Vivo Y17s के पास 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो फ्रंट कैमरा के रूप में काम करता है, जबकि पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस है, जो फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार है.
Vivo Y17s में एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. Vivo Y17s में मीडियटेक हेलियो G85 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, जिसमें 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी eMMC 5.1 स्टोरेज होती है. इसके साथ ही एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है. विवो Y17s एंड्रॉइड 13 पर आधारित है और इसमें फनटच ओएस 13 स्किन का उपयोग किया गया है.
Vivo V17s Price
Vivo Y17S दो विभिन्न रंगों में उपलब्ध है - ग्लिटर पर्पल और मिस्टिक ग्रीन, और आप इसे वीवो ई-स्टोर से खरीद सकते हैं. यह फोन दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन्स के साथ आता है: 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 11,499 रुपये है और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 12,499 रुपये है.