दिलों को गार्डन-गार्डन करने आ रहा Vivo का चकाचक Smartphone, देखते ही कहेंगे- ऐसा जादू डाला रे...
Vivo V27 सीरीज को कंपनी भारत में फरवरी के आखिर तक पेश कर सकती है. खुलासा हुआ है कि Vivo V27 सीरीज का डिजाइन बिल्कुल Vivo S16 सीरीज की तरह होगा. आइए जानते हैं Vivo S16 सीरीज में क्या मिलता है.
Vivo बहुच जल्द Vivo X90 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वीवो जल्द ही Vivo V27 सीरीज को भी पेश कर देगा. कंपनी फ्लैगशिप फोन के साथ मिड-रेंज फोन्स को भी ला रहा है. टिपस्टर ने दावा किया है कि Vivo V27 सीरीज को कंपनी भारत में फरवरी के आखिर तक पेश कर सकती है. खुलासा हुआ है कि Vivo V27 सीरीज का डिजाइन बिल्कुल Vivo S16 सीरीज की तरह होगा. आइए जानते हैं Vivo S16 सीरीज में क्या मिलता है....
Vivo S16 series Specifications
Vivo S16 और Vivo S16 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं S16e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है.
S16 और S16 Pro Qualcomm Snapdragon 870, और MediaTek Dimensity 8200 द्वारा संचालित होता है. फोन Android 13 पर चलता है. फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी मिलती है. S16 and S16e में 12GB तक रैम मिलेगी तो वहीं Vivo S16 प्रो में 12GB तक रैम मिलती है.
Vivo S16 Camera
Vivo S16 सीरीज के तीनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है. Vivo S16 में 64MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है तो वहीं Vivo S16 Pro में 50MP का सोनी सेंसर मिलता है. सेल्फी की बात करें तो Vivo S16 और Vivo S16 Pro में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. लेकिन Vivo V27 सीरीज में कितने मॉडल पेश होंगे. इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं