Vivo के इन दो स्मार्टफोन्स की अचानक घटी कीमत, 15 हजार वाला फोन हो गया 12,000 से सस्ता
Vivo Y27 And T2 Price Drop In India: अब आप कम दाम में ये फोन खरीद सकते हैं. वीवो Y27 की कीमत में पूरे ₹3,000 की कटौती की गई है. वीवो T2 के दो मॉडल हैं, और दोनों की ही कीमत ₹3,000 कम हो गई है.
Vivo Y27 And T2 Price Drop In India: अगर आप नया वीवो स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. .वीवो ने अपने किफायती वीवो Y27 और मिड-रेंज वीवो T2 स्मार्टफोन्स की कीमत कम कर दी है, आसान शब्दों में कहें तो, अब आप कम दाम में ये फोन खरीद सकते हैं. वीवो Y27 की कीमत में पूरे ₹3,000 की कटौती की गई है. वीवो T2 के दो मॉडल हैं, और दोनों की ही कीमत ₹3,000 कम हो गई है.
Vivo Y27 new price
लॉन्च के करीब एक साल बाद, जुलाई 2023 में लॉन्च हुए वीवो Y27 की कीमत अब कम हो गई है. पहले इसकी कीमत ₹14,999 थी, लेकिन अब इसे सिर्फ ₹11,999 में खरीदा जा सकता है. साथ ही, SBI, Yes Bank, IDFC First Bank, Bank of Baroda, DBS Bank, Federal Bank और IndusInd Bank के कार्ड का इस्तेमाल करने पर कंपनी ₹1,000 का कैशबैक भी दे रही है. आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन Flipkart पर और ऑफलाइन देशभर के ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. वीवो Y27 दो रंग विकल्पों में आता है - बरगंडी ब्लैक और गार्डन ग्रीन.
Vivo Y27 specifications
वीवो Y27 में 6.64 इंच की बड़ी और साफ स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2388 पिक्सल है. ये स्क्रीन बहुत स्मूथ है क्योंकि हर सेकंड में ये 90 बार रिफ्रेश होती है. साथ ही, इसकी ब्राइटनेस 600 nits तक है, यानी धूप में भी आपको स्क्रीन अच्छे से दिखेगी. ये फोन काफी तेज है क्योंकि इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6GB रैम है और भी खास बात ये है कि जरूरत पड़ने पर ये फोन अपनी रैम को बढ़ाकर 12GB तक कर सकता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB है, जिसे आप मेमोरी कार्ड लगाकर और बढ़ा सकते हैं. कुल मिलाकर, ये एक अच्छा बजट स्मार्टफोन है.
ये स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, Android 13 पर चलता है. इसमें दो सिम कार्ड लगा सकते हैं और पीछे दो कैमरे हैं. पहला कैमरा 50MP का है जो बहुत अच्छी फोटो लेता है, और दूसरा कैमरा 2MP का है जो फोटो में ब्लर इफेक्ट डालने के लिए इस्तेमाल होता है. सामने वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है. इस फोन की सबसे खास बात है इसकी 5000 mAh की पावरफुल बैटरी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Vivo T2 new price
वीवो ने अपना T2 स्मार्टफोन अप्रैल 2023 में लॉन्च किया था. ये दो वेरिएंट में आता था - 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला जिसकी कीमत ₹18,999 थी, और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला जिसकी कीमत ₹20,999 थी. अब इनकी कीमत कम हो गई है - 6GB वाला अब ₹15,999 में और 8GB वाला ₹17,999 में मिल रहा है. आप इसे Flipkart से दो रंगों - Velocity Wave और Nitro Blaze में खरीद सकते हैं.
Vivo T2 specifications
वीवो T2 में 6.38 इंच की बड़ी स्क्रीन है. ये स्क्रीन हर सेकंड में 90 बार रिफ्रेश होती है, जिससे गेम खेलना और वीडियो देखना और भी मजेदार हो जाता है. स्क्रीन को खरोंच से बचाने के लिए एक खास परत भी दी गई है. फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और काफी तेज प्रोसेसर के साथ आता है, जिससे आप आसानी से कई सारे ऐप चला सकते हैं.