Vivo ने आज यानी 11 अप्रैल को अपना मिड-रेंज Vivo T2 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. डिवाइस फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड हैं. कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए एक सीरीज के तहत T2 5G और T2X 5G स्मार्टफोन पेश किए हैं. स्मार्टफोन में चमकदार दिखने वाले रियर पैनल के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अतिरिक्त, T2x ने भारतीय ट्रिम के समान लगभग समान फीचर्स के साथ चीन में अपनी शुरुआत की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo T2 5G, Vivo T2x 5G Specifications


Vivo T2 5G में 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट पैनल, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 360 हर्ट्ज के टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.38 इंच का एमोलेड एफएचडी+ डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन को 6 एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलता है और इसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है. स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.


वहीं, Vivo T2x 5G में 2408 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.58-इंच FHD + IPS LCD डिस्प्ले है. स्मार्टफोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट मिलता है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है. यह भी लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस पर चलेगा, स्मार्टफोन में 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है.


Vivo T2 5G, Vivo T2x 5G Camera


Vivo T2 में 2MP बोकेह कैमरा के साथ OIS सपोर्ट वाला 64MP का मुख्य कैमरा है. जबकि Vivo T2x 5G में 2 एमपी सेकेंडरी कैमरा के साथ 50 एमपी प्राइमरी शूटर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. 


Vivo T2 5G, Vivo T2x 5G Price In India


Vivo T2 5G का 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब भारत में 18,999 रुपये में उपलब्ध है. भारत में इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. स्मार्टफोन 18 अप्रैल को खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. Vivo T2x के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है; 6GB + 128GB मॉडल के लिए, इसकी कीमत 13,999 रुपये है; और 8GB + 128GB मॉडल के लिए इसकी कीमत 15,999 रुपये है.