Vivo लॉन्च कर रहा है 1TB तक की Memory वाला धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे आपको हैरान
खबरों की मानें तो वीवो अपना नया स्मार्टफोन इस हफ्ते, 23 अगस्त को भारत में लॉन्च कर सकता है. आइए इं उड़ती हुई खबरों से इस स्मार्टफोन के बारे में और जानते हैं...
नई दिल्ली. स्मार्टफोन्स लॉन्च होने का कोई एक सीजन नहीं होता. शायद हर कुछ दिन पर कोई न कोई कंपनी एक स्मार्टफोन लॉन्च कर ही देती है और हर स्मार्टफोन एक विशेष समूह को पसंद आता है. वीवो कंपनी के भी स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता कम नहीं है. कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि वीवो जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. अब हाल ही में आई एक रिपोर्ट का यह कहना है कि वीवो अपना नये फोन, Vivo Y33s भारत मेंन 23 अगस्त को लॉन्च कर सकता है. आइए लीक हुई खबरों के आधार पर, इस फोन के बारे में और जानते हैं...
कैमरा होगा ऐसा!
वीवो Y33s के पिछले हिस्से में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 ऐपर्चर के साथ 50MP का प्राइमेरी सेन्सर, 2MP का बोकेह सेन्सर और 2MP का मैक्रो लेन्स शामिल है. फोन के आगे की तरफ में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
मेमोरी और बैटरी के फीचर्स...
मीडियाटेक हेलिओ G80 चिपसेट द्वारा संचालित इस फोन में 8GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज का ऑप्शन है. इसमें आपको 4GB का वर्चुअल RAM तो मिलेगा ही साथ ही माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से मेमोरी 1TB तक बढ़ाई जा सकेगी.
वीवो Y33s 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसमें 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा.
बाकी के फीचर्स
6.58-इंच के हैलो फुलव्यू डिस्प्ले, 2400x1080 पिक्सेल के फुल एचडी+ स्क्रीन रेसोल्यूशन और 90.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ इस फोन में ग्राहकों को ब्लू लाइट फ़िल्टर भी मिलेगा. एंड्रॉयड 11 पर चलने वाले इस फोन के साइड में एक फिंगरप्रिंट सेन्सर भी होगा. इसमें ऊपर फन टच ओएस 11.1 हो सकता है.
91मोबाइल्स को अमेजन पर यह फोन 17,990 रुपये का दिखा था. यह फोन वैसे तो वीवो की वेबसाइट पर मिलेगा, लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बाकी की ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी मिलेगा.