Vivo Y22 India: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) भारत में काफी फेमस है और इसके फॉन्ड को काफी पसंद भी किया जाता है. बजट ऑफरिंग्स से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स तक, ये कंपनी अपने ग्राहकों को सबकुछ देती है. बता दें कि वीवो (Vivo) ने एक नया स्मार्टफोन, Vivo Y22 भारत में लॉन्च कर दिया है जो कंपनी का लेटेस्ट लो बजट डिवाइस है. इस फोन में आपको कम कीमत में दमदार बैटरी और डिस्प्ले के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए डिटेल में जानते हैं कि इस स्मार्टफोन की कीमत (Vivo Y22 Price in India) कितनी है, इसके स्पेसिफिकेशन्स (Vivo Y22 Specifications) क्या हैं और इसे कहां से और कैसे खरीदा जा सकता है..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Y22 Launch in India 


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, वीवो ने Vivo Y22 को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसे खरीदा भी जा सकता है. Y-Series के इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेंसर, रेक्टैंग्यूलर मॉड्यूल में डुअल कैमरा सेंसर्स के साथ कई और फीचर्स दिए जा रहे हैं. ये फोन स्टारलिट ब्लू और मेटावर्स ग्रीन, दो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है. 


Vivo Y22 Price in India 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Y22 को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को 14,499 रुपये में यानी 15 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. SBI, Kotak Mahindra या One Credit Cards का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन में 750 रुपये का और ऑफलाइन में एक हजार रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. 


Vivo Y22 Specifications 


फीचर्स की बात करें तो Vivo Y22 में 6.5-इंच का एचडी+ 2.5D डिस्प्ले, 1612 x 720 पिक्सल का रेसोल्यूशन, 530nits की पीक ब्राइटनेस और ब्लू-लाइट फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये 4G स्मार्टफोन Mediatek MT6769 चिपसेट पर काम करता है और इसके 64GB स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. एंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटच ओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करने वाले Vivo Y22 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमेरी सेंसर 50MP का है और एलईडी फ्लैश के साथ आता है और दूसरा सेंसर 2MP का है. सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए ये फोन 8MP के फर्ट कैमरे के साथ आता है. इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक शामिल है, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, 5000mAh की बैटरी और 18W का स्टैन्डर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.  



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.