नई दिल्ली: मौजूदा समय में टेलीकॉम मार्केट में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां रोजाना नए प्लान ला रही है. यह प्लान ग्राहकों को कम पैसे में अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिहाज से बनाए जा रहे हैं. इनमें Data, Calling और SMS का मिक्स ऑफर दिया जा रहा है. VI भी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर लाया है. ये ऑफर सस्ते होने के साथ आपकी जरुरतों को भी पूरा करते हैं. साथ ही यह प्लान में आपको रोजाना 10 रुपये, 13 रुपये और 7 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोडोफोन-आइडिया का 398 वाला प्लान 
इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है. इसमें अनलिमिटेड कॉल का बेनेफिट भी मिल रहा है. इसके साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे. अतिरिक्त बेनेफिट्स में Vi मूवीज एंड टीवी का एक्सेस मिलेगा. इस प्लान में रोजाना आपका 14.21 रुपये खर्च आएगा. 


401 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें 3GB डेटा प्रति दिन के साथ 16GB एक्स्ट्रा मिलेगा. प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन का भी फायदा मिलेगा. जियो के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी फायदा मिल रहा है. ऐप्स में 1 साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार, Vi Movies का एक्सेस भी मिलेगा.   इस प्लान में रोजाना आपका 14.31 रुपये खर्च आएगा. 


ये भी पढ़ें, Google Photos: फ्री सुविधा खत्म होने के बावजूद इन Tricks से Free में करें यूज

249 रुपये का प्लान
Vodafone Idea के 249 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है. इस प्लान की कीमत को रोजाना के हिसाब से बांटे तो 8.89 रुपये प्रतिदिन का खर्च आता है. वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.