5G Service को शुरू करने के लिए Vodafone Idea अभी भी संघर्ष कर रहा है. वहीं इसके कॉम्पिटीटर्स जियो और एयरटेल धीरे-धीरे पूरे देश में 5जी सर्विस को पहुंचा रहे हैं. अभी भी पता नहीं चल पाया है कि Vi कब तक अपने 5जी को लाएगा. इसी बीच वोडाफोन आइडिया ने दो नए प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की है. कंपनी ने 289 रुपये और 429 रुपये वाले प्लान्स को लॉन्च किया है. दोनों प्लान्स अब Vi स्टोर और अधिकृत Vi रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं इन दो नए प्लान्स के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vodafone की ट्रूली अनलिमिटेड कैटेगरी के तहत इन दो प्लान्स को पेश किए गए हैं. इसका मतलब है कि यह अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं. प्लान में 6GB तक हाईस्पीड डेटा, हजार SMS और 78 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है. आइए जानते हैं दोनों ऑफर्स के बारे में डिटेल में...


Vodafone-Idea Rs 289 Plan


यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लाभ प्रदान करता है, जो कि वोडाफोन की ट्रूली अनलिमिटेड कैटेगरी के तहत लॉन्च किए जाने के बाद से स्पष्ट है. इस प्लान में 48 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में 4GB डेटा मिलता है. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 600SMS मिलते हैं. 


Vodafone-Idea Rs 429 Plan


Vodafone-Idea के 429 रुपये वाले प्लान में 78 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 6GB डेटा और हजार SMS मिलते हैं. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे