Vodafone Idea 180 days plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने घटते यूजर बेस को देखते हुए कई नए ऑफर्स पेश किए हैं. कभी 300 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले इस टेलीकॉम ऑपरेटर के पास अब 180 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. नए ऑफर्स में 180 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान और वॉयस-ओनली प्लान शामिल हैं, जो यूजर्स को आकर्षित करने के लिए तैयार किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vi का 180 दिन वाला प्लान


वोडाफोन आइडिया का 180 दिनों वाला प्लान 1,749 रुपये में उपलब्ध है. इसमें यूजर्स को छह महीने की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5GB हाई-स्पीड डेटा प्रतिदिन मिलता है.


अन्य बेनिफिट्स:
रोजाना 100 फ्री SMS.
रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा.
वीकेंड डेटा रोलओवर फीचर: सप्ताह के बचे हुए डेटा को वीकेंड पर इस्तेमाल किया जा सकता है.


BSNL का 180-दिनों का प्लान


BSNL का 180 दिनों का प्लान वोडाफोन आइडिया की तुलना में किफायती है. यह 897 रुपये में उपलब्ध है और इसमें 90GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं. बता दें, एयरटेल और जियो के पास इस समय 180-दिनों का कोई प्लान उपलब्ध नहीं है.


TRAI के निर्देशानुसार, वोडाफोन आइडिया ने वॉयस-ओनली प्लान भी लॉन्च किए हैं. इसमें 470 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान और 1,849 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान शामिल है.