नई दिल्ली. Vodafone-Idea (Vi), Reliance Jio और Airtel सहित अपने प्रतिद्वंद्वियों से ग्राहक और राजस्व बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स को महंगा कर दिया है. ऐसे में कंपनियां अपने प्लान्स में ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स देने की कोशिश कर रही हैं. 2022 में वोडाफोन-आईडिया जियो और एयरटेल के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट्स दे रहा है, अगर आप प्रीपेड यूजर हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है...


Data Delights ऑफर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला यूनिक ऑफर और हाल ही में टेलीकॉम द्वारा जोड़ा गया 'डेटा डिलाइट्स' है. यह एक ऐसा ऑफर है जो यूजर को हर महीने 2GB आपातकालीन डेटा प्रदान करेगा जिसे यूजर द्वारा एक दिन में दो बार 1GB के रूप में भुनाया जा सकता है. हर महीने यूजर्स के लिए डेटा रीसेट किया जाता है.


Weekend Data Rollover ऑफर


दूसरा यूनिक ऑफर वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर है. वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर के साथ, कंज्यूमर अपने सभी बचे हुए फेयर-यूज-पॉलिसी (एफयूपी) डेटा का उपयोग वीकेंड पर वीकडेज से कर सकते हैं. यहां सप्ताह के दिनों में सोमवार से शुक्रवार शामिल हैं, जबकि वीकेंड शनिवार और रविवार हैं. ध्यान दें कि किसी विशेष सप्ताह के बचे हुए डेटा को अगले सप्ताह तक रोलओवर नहीं किया जा सकता है.


Binge All Night ऑफर


तीसरा यूनिक ऑफर बिंग ऑल नाइट ऑफर है, यह एक असाधारण पेशकश है जो यूजर्स को हर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा का उपभोग करने की अनुमति देता है. दिन के इस घंटे में खपत किए गए डेटा का यूजर के दिन के FUP डेटा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.