Water Sprinkler Fan: जुलाई में मॉनसून शुरू हो जाता है, लेकिन अभी भी देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. बारिश तो दूर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. AC ही हैं जो लोगों को राहत दे रहे हैं. लेकिन महंगे होने के कारण हर कोई AC नहीं खरीद सकता है. इसके अलावा बिजली का बिल भी है, जो इससे ज्यादा आता है. आज हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कम कीमत और कम बिजली खपत के AC जैसी ठंडी हवा देगा. यह जो फैन है वो टेबल फैन या सीलिंग फैन से अलग है. यह पानी की फुहार के साथ ठंडी हवा देता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Water Sprinkler Fan


मार्केट में कई तरह के वॉटर स्प्रिकलर फैन्स (Water Sprinkler Fan) मौजूद हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. वॉटर स्प्रिकलर फैन हवा और पानी के छींटे का मेल करके आपको ठंडी हवा देता है. यह वैसा ही फैन है, जिसे आपने शादी या पार्टी में देखा होगा. 


पानी का छिड़काव करके गर्म हवा को बनाएगा ठंडा


यह एक पावरफुल कूलिंग फैन है. यह पानी का छिड़काव करके गर्म हवा को ठंडा बना देता है. यह फैन घर के अंदर और बाहर दोनों जगह शानदार हवा देता है. फैन को वॉटर टैप से कनेक्ट किया जाता है, फैन में छोटे-छोटे होल होते हैं. वॉटर टैप चालू करने के बाद जैसे ही आप फैन ऑन करेंगे तो पानी की बौछार के साथ तेज हवा देगा. खास बात यह है कि आप एडजेस्ट कर सकते हैं कि आपको कितना स्प्रिकलर चाहिए. आप अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं. 


अमेजन पर भी उपलब्ध


DIY क्राफ्टर्स फैन अमेजन पर उपलब्ध है. इस फैन की वैसे तो कीमत 4,197 रुपये है, लेकिन इसको आप अमेजन से 2,587 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको पाइप, टैप कनेक्टर भी मिलेगा.