आखिर Starlink क्या है और कैसे करता है काम? जानें इसके बारे में हर एक डिटेल
What is Starlink: स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस एलन मस्क की कंपनी SpaceX द्वारा शुरू की गई है, जिसका लक्ष्य दुनिया के 100 से ज्यादा देशों और इलाकों में तेज स्पीड वाला इंटरनेट पहुंचाना है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर स्टालिंक है क्या और ये कैसे काम करता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
How Starlink Internet Work: आपने Starlink के बारे में सुना होगा. यह हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराती है. यह इंटरनेट सर्विस एलन मस्क की कंपनी SpaceX द्वारा शुरू की गई है, जिसका लक्ष्य दुनिया के 100 से ज्यादा देशों और इलाकों में तेज स्पीड वाला इंटरनेट पहुंचाना है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर स्टालिंक है क्या और ये कैसे काम करता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Starlink है क्या?
जहां केबल वाले इंटरनेट की पहुंच सीमित होती है, वहीं स्टारलिंक ऐसी किसी भी जगह से काम कर सकता है जहां से आसमान साफ दिखाई देता हो. इससे दुनिया के सबसे दूर-दराज के इलाकों में भी इंटरनेट पहुंच रहा है.
Starlink कैसे काम करता है?
पहले के सैटेलाइट इंटरनेट धीमे और लेट होते थे. लेकिन स्टारलिंक हजारों छोटे-छोटे सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करता है जो आपस में बात करके हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करते हैं. ये सैटेलाइट्स आसमान में होते हैं और रेडियो सिग्नल के जरिए डेटा भेजते और रिसीव करते हैं. स्पेसएक्स इन सैटेलाइट्स की संख्या 42,000 तक बढ़ाना चाहता है ताकि कनेक्टिविटी और स्पीड और भी बढ़ जाए.
स्टारलिंक में खास क्या है?
अन्य सैटेलाइट इंटरनेट कंपनियां बड़े-बड़े सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन स्टारलिंक छोटे-छोटे सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करता है जो लेजर की मदद से आपस में बात करते हैं. इससे जमीन पर बहुत कम स्टेशनों की जरूरत पड़ती है.
यह भी पढ़ें - शाओमी, रेडमी और पोको के इन फोन्स पर मिलेगा HyperOS 2 अपडेट, क्या लिस्ट में आपका डिवाइस है शामिल?
Starlink कैसे खरीदें और लगाएं?
अमेरिका में आप स्टारलिंक का किट होम डिपो, टारगेट, बेस्ट बाय, वॉलमार्ट जैसे स्टोर्स से खरीद सकते हैं. किट खरीदने के बाद आप इसे खुद लगा सकते हैं या किसी से लगवा सकते हैं. बस इसे आसमान की तरफ पॉइंट करें, प्लग इन करें और आपका इंटरनेट चालू हो जाएगा. अगर आपको सही जगह चुनने में दिक्कत हो रही है तो स्टारलिंक का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - AI से लेकर क्रिप्टो तक, साइबर अपराधियों के नए हथकंडे, इन ऑनलाइन Scams से रहें सावधान
क्यों चुनें स्टारलिंक?
जिन इलाकों में इंटरनेट की पहुंच नहीं है या स्पीड बहुत धीमी है, वहां Starlink बहुत काम आता है. पहले स्टारलिंक की स्पीड 150 Mbps तक थी, लेकिन अब सैटेलाइट्स बढ़ने से 264 Mbps तक की स्पीड मिल रही है. हालांकि, स्पीड अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकती है. स्टारलिंक की वेबसाइट पर एक मैप है जहां आप देख सकते हैं कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में स्पीड कितनी है.