WhatsApp Status Feature: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करत हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है. व्हाट्सएप अब आपके स्टेटस अपडेट दिखाने का तरीका बदल सकता है. WhatsApp जल्द ही आपके स्टेटस अपडेट को इस आधार पर दिखाने वाला है कि आप किससे कितनी बार बातचीत करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp उन लोगों के स्टेटस को ऊपर दिखाएगा जिनसे आप ज्यादा बातें करते हैं. यह फीचर अभी कुछ ही यूजर्स के लिए टेस्टिंग में है, लेकिन जल्द ही सभी को मिल जाएगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


आपके लिए कैसे फायदेमंद है?


अब आप जिन लोगों से ज्यादा बातचीत करते हैं, उनके स्टेटस सबसे पहले दिखाई देंगे. इससे आपको वही जानकारी मिलेगी जो आपके लिए ज्यादा मायने रखती है. 


WhatsApp कैसे तय करेगी कि कौन से कॉन्टैक्ट जरूरी है?


आपको लिए कौन से कॉन्टैक्ट जरूरी हैं इसको चुनने के लिए व्हाट्सएप एक खास सिस्टम इस्तेमाल करेगा. ये सिस्टम कुछ बातों को ध्यान में रखकर फैसला करेगा.


जिनसे आप ज्यादा चैट करते हैं
आप जिन लोगों से अक्सर चैट करते हैं, उनके स्टेटस को व्हाट्सएप पहले दिखाएगा.


पिन किए गए चैट्स
आपने जिन्हें चैट में सबसे ऊपर पिन किया है, उनके स्टेटस को भी व्हाट्सएप प्राथमिकता देगा.


हाल में जिनसे बातचीत हुई है
जिन लोगों से आपने हाल ही में बातचीत की है, उनके स्टेटस को भी ऊपर दिखाया जा सकता है.


खत्म होने वाले स्टेटस अपडेट्स
जब स्टेटस अपडेट्स खत्म होने वाला होगा व्हाट्सएप उसे पहले दिखाएगा ताकि वो मिस न हों और आप उन्हें देख सकें.


स्टेटस अपडेट का टाइम नहीं दिखाई देगा


इस नई व्यवस्था के कारण अब यूजर को स्टेटस अपडेट का समय दिखाई नहीं देगा. ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सएप को ये जरूरी है कि आपको सबसे पहले जरूरी लोगों के स्टेटस दिखाए. ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप व्हाट्सएप को दोबारा इनस्टॉल करते हैं या नई डिवाइस में इस्तेमाल करते हैं, तो यह सिस्टम थोड़ा गड़बड़ा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोबारा इनस्टॉल करने पर यह सिस्टम रीसेट हो जाता है.