WhatsApp Prank: WhatsApp ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है. पहले, कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए हमें काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब हम इंटरनेट की मदद से फ्री में कॉल और मैसेज कर सकते हैं. इस एप्लिकेशन को और रोचक बनाने के लिए, लोग टिप्स और ट्रिक्स की खोज करते रहते हैं. हम आपको एक मजेदार ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आपका WhatsApp अपना खास तरीके से इरिटेट हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक वक्त पर भेजें 100 मैसेज


अगर आपका मन में है कि अपनी गर्लफ्रेंड, दोस्त, या रिश्तेदार के साथ कुछ मजेदार प्रैंक करें, तो WhatsApp का यह ट्रिक आपके काम आ सकती है. आप इस ट्रिक के साथ एक ही समय में सामने वाले को 100 मैसेज भेज सकते हैं.


जैसे ही सामने वाले के पास मैसेज पहुंचेगा, वो एक साथ आए इतने सारे नोटिफिकेशन साउंड सुनकर हैरान रह जाएगा. उसके चैट बॉक्स को खोलने पर, वो देखेगा कि वहां हजारों मैसेज एक ही समय में आ गए हैं, जिससे वो इरिटेट हो जाएगा या कंफ्यूज हो जाएगा कि आखिर ऐसा कैसे हुआ!


कैसे करें Prank?


इस काम के लिए, आपको थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना होगा. आपको अपने स्मार्टफोन के ऐप स्टोर से 'मैसेज ब्लास्ट' (Message Blast) ऐप डाउनलोड करना होगा, और इसको इंस्टॉल करना होगा.


इसके बाद, एप को खोलने के बाद, आपको मैसेज आइकन नजर आएगा. आप वहां कुछ भी मैसेज लिख सकते हैं, और फिर आपको चुनना होगा कि आपको सामने वाले को कितनी बार मैसेज सेंड करना है.


इसके बाद, Hello या कुछ भी लिखने के बाद 100 मैसेज सिलेक्ट करें और नीचे आपको ब्लास्ट बटन दिखाई देगा. जैसे ही आप उसे क्लिक करें, वॉट्सएप एप खुल जाएगा. जिसको आप भेजना चाहते हैं, उसके चैट बॉक्स को खोलिए और सेंड बटन दबा दीजिए. सामने वाले के पास 100 मैसेज चले जाएंगे.