WhatsApp Scam: आपने ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले देखे होंगे, जहां स्कैमर्स लोगों को अपने झांसे में फंसा कर उनसे पैसों की ठगी करते हैं. जब तक लोगों को इस बात का अहसास होता है कि वे ऑनलाइन स्कैम में फंस चुके हैं, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. लोगों को लाखों रुपये का चूना लग चुका है. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां हैदराबाद के 59 साल के रिटायर्ड प्रिंसिपल ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए. इस फ्रॉड में उनके साथ 8.1 करोड़ रुपये की ठगी हुई. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
चेन्नुपति विजयकुमार नाम के इस शख्स को जुलाई 2024 में एक महिला ने फोन किया था. महिला ने खुद को 'SIG ग्रुप' की कर्मचारी बताया और उन्हें 'SIG ट्रेडिंग' नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया. इस ग्रुप में 'SIG ग्रुप टीचर' एरिक रॉबर्टसन और उनके असिस्टेंट लायंस ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया. ग्रप में मार्केट ट्रेंड, ब्लॉक ट्रेड जैसी जानकारियां शेयर की जाती थी. धीरे-धीरे उन लोगों ने विजयकुमार को इन्वेस्टमेंट करने के लिए मना लिया गया.


15 जुलाई को विजयकुमार को एक और व्हाट्सएप ग्रुप 'E26-RK Global Customer Care' में जोड़ा गया. यहां उन्हें 'RK Global' ऐप के जरिए ट्रेडिंग के सलाह दी गईं. 


यह भी पढ़ें - Reliance Jio: डेटा खत्म होने पर न हों परेशान, मात्र 51 रुपये में दबाकर चलाइए अनलिमिटेड 5G इंटरनेट


कस्टमर केयर ने क्या कहा?
इसके बाद विजयकुमार ने 3 अक्टूबर तक RK Global के माध्यम से 8.1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैसा ट्रांसफर किया. शुरुआत में विजयकुमार 2,000 रुपये का छोटा अमाउंट निकालने की इजाजत दी गई. हालांकि, उन्हें वे बाद में पैसे नहीं निकाल पाए. बाद में जब वे पैसे निकालते थे तो ऐप में ट्रांजैक्शन दिखाई देता था, लेकिन उनके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं पहुंचते थे. जब उन्होंने कस्टमर केयर से शिकायत की तो उनसे कुल बैलेंस का 2% यानी 37.5 करोड़ रुपये देने को कहा गया. 


यह भी पढ़ें - क्या कोई और यूज कर रहा है आपका WhatsApp अकाउंट? तुरंत बता देगी ये ट्रिक, जानें कैसे


पैसे मांगने पर हुआ शक
बार-बार पैसे मांगे जाने पर विजयकुमार को शक हुआ. ऑनलाइन सर्च करने पर उन्हें पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने 18 अक्टूबर को साइबर क्राइम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई.