WhatsApp ने एक नया फीचर लाया है जिससे आप अधूरे मैसेज को सेव कर सकते हैं. अब अगर आप कोई मैसेज लिख रहे हैं और उसे बीच में छोड़ देते हैं, तो वह सेव हो जाएगा. बाद में आप इसे पूरा करके भेज सकते हैं. यह फीचर iOS और Android दोनों फोन पर काम करता है. अब जब भी आप कोई मैसेज लिखना शुरू करेंगे और बीच में छोड़ देंगे, तो वो "ड्राफ्ट" में सेव हो जाएगा. आप इसे बाद में जाकर पूरा करके भेज सकते हैं। ये फीचर आपको अधूरे मैसेज भूलने से बचाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्सर ऐसा होता है कि हम कोई मैसेज लिखना शुरू करते हैं, लेकिन बीच में कुछ और काम आ जाता है और मैसेज अधूरा रह जाता है. WhatsApp ने इस समस्या को हल करने के लिए "Message Drafts" फीचर लाया है. यह फीचर अधूरे मैसेजेज़ को बचा लेता है, जिससे आप उन्हें बाद में पूरा कर सकते हैं. 


अधूरे मैसेज को कर सकते हैं पूरा


बहुत से लोग WhatsApp का इस्तेमाल काम और निजी बातचीत के लिए करते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह नया फीचर बहुत काम का है. अक्सर ऐसा होता है कि हम एक मैसेज लिखना शुरू करते हैं, लेकिन बीच में कुछ और आ जाता है और मैसेज अधूरा रह जाता है. ड्राफ्ट फीचर से आप ऐसे अधूरे मैसेजेज़ को आसानी से ढूंढ सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं.


WhatsApp यूज़र्स के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है. हाल ही में, उन्होंने Message Drafts फीचर लाया है, जिससे यूज़र्स को मैसेज लिखने में आसानी होगी. इससे पहले भी WhatsApp ने कई नए फीचर्स लाए हैं, जैसे कि मैसेज गायब होने का फीचर और एक ही नंबर से कई डिवाइस पर WhatsApp चलाने का फीचर. ये सब दिखाता है कि WhatsApp यूजर्स की जरूरतों को समझता है और उनके लिए नए फीचर्स लाता रहता है.