WhatsApp New Featue: हाल ही में इंस्टैंटे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी की AI की मदद से चलने वाला एक फीचर जोड़ा गया है, जिसका नाम Meta AI है. इस फीचर को व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने बनाया है. व्हाट्सएप के साथ-साथ इस चैटबॉट फीचर को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जोड़ा गया है. इस फीचर को यूजर की मदद के लिए बनाया गया है. यह चैटबॉट यूजर को किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी दे सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां मिलता है Meta AI फीचर


Meta AI चैटबॉट फीचर दिखने में एक नीले गोले जैसा होता है. ये व्हाट्सएप के अंदर होता है. होम स्क्रीन पर दाएं कोने में नीचे की तरफ चैट आइकन के ऊपर मेटा एआई का आइकन मौजूद होता है. यूजर इस फीचर पर क्लिक करके अपना सवाल पूछना होता है. यूजर चाहे तो माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके सवाल को बोलकर भी पूछ सकता है. इसके बाद यह फीचर काम करना शुरू करता है और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से कुछ ही सेकंड्स में यूजर को जानकारी प्रदान कर देता है.  


यह भी पढ़ें - ये वाला फोन चलाते हैं Mukesh Ambani और Nita Ambani, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हक्के-बक्के


 


अब यह फीचर और भी ज्यादा क्रिएटिव हो गया है. इस चैटबॉट फीचर की मदद से अब यूजर फोटो और यहां तक GIF भी बनवा सकते हैं. यह काफी आसान है और कुछ ही सेकेंड्स में आपकी GIF बनकर तैयार हो जाएगा. आप इस GIF को किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं. आइए आपको इसका प्रोसेस बताते हैं. 


व्हाट्सएप पर Meta AI से GIF कैसे बनाएं?


1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें. 
2. अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें. 
3. इसके बाज उस चैट में जाएं, जिसे आप GIF शेयर करना चाहते हैं. 
4. यहां चैटबॉक्स में राइट साइड पर लिंक आइकन पर टैप करें.


यह भी पढ़ें - WhatsApp पर कोई चपल चालाक भी नहीं देख पाएगा आपकी प्रोफाइल पिक्चर, बस ऑन करना होगा ये ऑप्शन


 


5. फिर एक पॉप-अप मैसेज खुलेगा, जिसमें आपको Imagine ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. 
6. इसके बाद एक स्क्रीन खुलेगी. 
7. यहां आप जैसी इमेज चाहते हैं उसके बारे में डिस्क्रिप्शन दर्ज करें. 
8. फिर कुछ ही सेकंड्स बाद इमेज बनकर तैयार हो जाएगी. 
9. अगर आप इस इमेज को एनिमेट करना चाहते हैं तो नीचे की तरफ स्थित Animate बटन पर क्लिक करें. 
10. आप इस इमेज को शेयर भी कर सकते हैं. इसके लिए नीचे की तरफ स्थित Share बटन पर क्लिक करें.