WhatsApp, जो मेटा का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक शानदार नया फीचर लेकर आ रहा है. भारत में 50 करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. अब WhatsApp मल्टीपल अकाउंट फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स एक ही ऐप में कई अकाउंट्स को आसानी से मैनेज कर पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ऐप में कई अकाउंट्स का सपोर्ट


यह नया मल्टीपल अकाउंट फीचर फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है. जो लोग एक फोन में दो सिम कार्ड का उपयोग करते हैं, वे अक्सर दोनों नंबरों पर WhatsApp चलाना चाहते हैं. लेकिन ज्यादातर डिवाइस में दो WhatsApp ऐप इंस्टॉल करना संभव नहीं होता.


इस समस्या को हल करने के लिए, कुछ लोग दूसरा फोन लेकर चलते हैं. लेकिन अब iPhone यूजर्स इस मल्टी-अकाउंट फीचर की मदद से iOS 25.2.10.70 वर्जन अपडेट के जरिए दोनों अकाउंट्स को एक ऐप में आसानी से मैनेज कर सकेंगे.


अकाउंट्स के बीच स्विच करना होगा आसान


हर WhatsApp अकाउंट का अपना अलग बैकअप, सेटिंग्स और चैट होगी, जिससे किसी भी तरह की कन्फ्यूजन नहीं होगी. यूजर्स आसानी से अकाउंट्स के बीच स्विच कर पाएंगे और मैसेजेस को चेक और रिप्लाई कर पाएंगे.


WhatsApp का नया सोशल मीडिया शेयरिंग फीचर


इसके अलावा, WhatsApp ने एक और नया फीचर पेश किया है जिससे आप अपने WhatsApp अकाउंट को Meta Accounts Centre से लिंक कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप अपने WhatsApp स्टेटस को सीधे Facebook और Instagram Stories पर सिर्फ एक क्लिक में शेयर कर सकते हैं.


ऑप्शनल फीचर: यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद होगा. यूजर्स इसे अपनी सुविधा के अनुसार ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स के लिए बेहतरीन: जो लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और WhatsApp, Facebook, और Instagram के बीच बार-बार स्विच करते हैं, उनके लिए यह फीचर बेहद उपयोगी साबित होगा. यह एक ही बार में तीनों प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट शेयर करके समय और मेहनत दोनों बचाएगा.