WhatsApp एक नया फीचर लाने वाला है, जिससे यूजर्स को पता चल सकेगा कि कोई फोटो असली है या फर्जी. इस फीचर की मदद से, आप किसी भी फोटो को चेक कर सकते हैं कि वो इंटरनेट पर कहीं और मौजूद है या नहीं. अभी ये फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स को दिया जा रहा है, लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स के लिए आ सकता है. आजकल लोग तस्वीरों को बदलकर झूठी खबरें फैला रहे हैं. WhatsApp इस समस्या को हल करने के लिए एक नया फीचर ला रहा है. इस फीचर से आप किसी भी तस्वीर को चेक कर सकते हैं कि वो असली है या फर्जी. इससे आपको सही जानकारी मिलेगी और आप गलत सूचनाओं से बच पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे यूज करें ये फीचर?


इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको उस तस्वीर पर क्लिक करना होगा जिसे आप चेक करना चाहते हैं. फिर, आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करना है और "वेब पर खोजें" का ऑप्शन चुनना है. इसके बाद, WhatsApp उस तस्वीर को इंटरनेट पर सर्च करेगा और आपको बताएगा कि वो तस्वीर पहले कहां-कहां दिखाई दी है. इससे आपको पता चल जाएगा कि तस्वीर असली है या फर्जी.


WhatsApp अब यूजर्स को एक नया फीचर दे रहा है, जिससे वे किसी भी तस्वीर को चेक कर सकते हैं, इससे यूजर्स को पता चल जाएगा कि कोई तस्वीर असली है या फर्जी, और कहां से आई है. पहले, यूजर्स को तस्वीर डाउनलोड करके अलग से सर्च करना पड़ता था, लेकिन अब ये सब WhatsApp में ही हो जाएगा. इससे यूजर्स का समय बचेगा और उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.


गूगल से लेगा मदद


इस फीचर का इस्तेमाल करना पूरी तरह से आप पर निर्भर है. आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, और नहीं भी. जब आप किसी तस्वीर को सर्च करते हैं, तो वो तस्वीर Google को भेजी जाती है, लेकिन WhatsApp उस तस्वीर को नहीं रखता है. WhatsApp सिर्फ Google की मदद लेता है ताकि आपको सही जानकारी मिल सके. इससे आपकी गोपनीयता बनी रहती है, और आप आसानी से तस्वीरों की सच्चाई जान सकते हैं.


अभी तक, ये फीचर सिर्फ कुछ खास लोगों को दिया गया है, जिन्होंने Google Play Store से WhatsApp का बीटा वर्शन डाउनलोड किया है. लेकिन जल्द ही, WhatsApp इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा देगा. इस फीचर से यूजर्स आसानी से WhatsApp में ही तस्वीरों की सच्चाई चेक कर सकेंगे.