WhatsApp आज के समय में कम्यूनिकेशन का नया तरीका बन गया है. ज्यादातर लोग व्हाटसएप का इस्तेमाल करके चैट करना पसंद करते हैं. इसके अलावा इससे लोग ऑडियो-वीडियो कॉल करते हैं और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करते हैं. लेकिन, अब यह इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म हैकर्स से अछूता नहीं रहा है. व्हाट्सएप पर लोगों की पर्सनल चैट्स और सेंसिटिव जानकारी होती है. इसलिए व्हाट्सएप अकाउंट को हैकिंग से बचाना भी काफी जरूरी होता है. आज हम आपको व्हाट्सएप की एक आसान सेटिंग बताते हैं, जो आपको अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैकिंग से बचने के लिए ऑन कर लें ये सेटिंग
व्हाट्सएप पर लोगों को टू-स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा मिलती है. यह सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर है जो आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैकिंग से बचाने में मदद करता है. जब आप इस फीचर को एक्टिवेट करते हैं, तो आपको एक 6 अंकों का पिन बनाना होता है. 


टू-स्टेप वेरिफिकेशन यह कैसे काम करता है?


अतिरिक्त सुरक्षा - जब कोई आपके फोन नंबर से व्हाट्सएप को फिर से वेरिफाई करने की कोशिश करता है, तो उससे आपका 6 अंकों का पिन डालने को कहा जाएगा. 
एक्सेस - अगर कोई व्यक्ति आपका फोन नंबर और सिम कार्ड चुरा लेता है, तो भी वह आपके व्हाट्सएप अकाउंट को तक तब एक्सेस नहीं कर पाएगा जब तक कि उसके पास आपका 6 अंकों का पिन न हो. 


यह भी पढ़ें - Apple ने धड़ाधड़ बेचे प्रोडक्ट्स, कमाई के मामले में बनाया रिकॉर्ड, iPhone 16 से हुआ फायदा


टू-स्टेप वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है?


प्राइवेसी - यह सुनिश्चित करता है कि आपकी निजी चैट और मीडिया केवल आपके द्वारा ही देखे जा सकें. 
सुरक्षा - यह आपके अकाउंट को हैक होने से बचाता है.


यह भी पढ़ें - अक्टूबर में UPI से हुए इतने अरब ट्रांजैक्शन, इस दिन बना दिया रिकॉर्ड


WhatsApp पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन कैसे सेट करें


1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें,
2. फिर ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर "सेटिंग्स" में जाएं. 
3. फिर "अकाउंट" पर टैप करें.
4. यहां "टू-स्टेप वेरिफिकेशन" पर टैप करें.
5. एक 6-अंकों का पिन बनाएं और उसे कन्फर्म करें.
6. ईमेल आईडी - आप एक ईमेल आईडी भी जोड़ सकते हैं. अगर आप भविष्य में अपना पिन भूल जाते हैं, तो यह ईमेल आईडी आपको अपना पिन रीसेट करने में मदद करेगी.