अपनी पसंद के चैनल खोजने में नहीं होगी परेशानी! WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर
WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप एक नया कैटेगरी फीचर बना रही है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पसंद की चीजों से जुड़े चैनल्स आसानी से ढूंढ सकेंगे. इस फीचर के भविष्य में आने वाले अपडेट में मिलने की संभावना है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
WhatsApp New Category Feature: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. इसकी पॉपुलैरिटी क अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. व्हाट्सएप जल्द ही चैनल्स को ढूंढने का तरीका और आसान बनाने जा रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी चैनल डायरेक्ट्री के लिए एक नया फीचर बना रही है, जिसका नाम कैटेगरी फीचर है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पसंद की चीजों से जुड़े चैनल्स आसानी से ढूंढ सकेंगे. इस फीचर के भविष्य में आने वाले अपडेट में मिलने की संभावना है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
व्हाट्सएप पर कब हुई थी चैनल्स की शुरुआत
आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने सितंबर 2023 में चैनल्स की शुरुआत की थी. इसकी मदद से कंपनियां, क्रिएटर्स और फेमस हस्तियां सीधे व्हाट्सएप पर लोगों को अपडेट दे सकती हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप चैनल्स को 7 कैटेगरी में बांटने की कोशिश कर रहा है. ये कैटेगरी हैं - बिजनेस, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल, न्यूज और इंफॉर्मेशन, ऑर्गनाइजेशन, पीपल और स्पोर्ट्स.
इस फीचर का फायदा
यह फीचर आने के बाद, चैनल्स अपने आप ही इन कैटेगरी में शामिल हो जाएंगे. यूजर्स को उन्हें खुद से किसी कैटेगरी में डालने की जरूरत नहीं होगी. इससे न सिर्फ आपका टाइम बचेगा बल्कि आप अपनी पसंद के चैनल्स आसानी से ढूंढ भी पाएंगे.
कब मिलेगा यह फीचर
WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और इसे एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अपडेट वर्जन 2.24.10.17 में देखा जा सकता है. उम्मीद है कि जल्द ही यह फीचर सभी के लिए आ जाएगा. इसके साथ ही व्हाट्सएप कुछ iOS बीटा टेस्टर्स के लिए कैमरा जूम कंट्रोल फीचर भी ला रहा है. इस फीचर के आने के बाद आप वीडियो बनाते समय जूम को आसानी से कम या ज्यादा कर सकेंगे. यह फीचर अपडेट वर्जन 24.9.10.75 में मिलेगा.